Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिला युवक ! इलाज के दौरान हुई मौत, नहीं हुई पहचान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिला युवक ! इलाज के दौरान हुई मौत, नहीं हुई पहचान.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में रेलवे जंक्शन पर बेहोशी की हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। हालांकि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। रेल पुलिस स्थानीय पुलिस के माध्यम से युवक की पहचान में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर मॉर्चरी में सुरक्षित रखा है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला जहरखुरानी का प्रतीत होता है।

 

रेल पुलिस के अनुसार मंगलवार को रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में उक्त युवक बेहोश पड़ा हुआ मिला था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार उसके पास से कोई आईडी कार्ड और टिकट भी नहीं मिला है।जिसके कारण मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सका है। वह किस ट्रेन से उतरा था या उसे कहां जाना था। इसका कुछ भी पता नहीं चला है। उसके पास से लाल रंग का एक झोला मिला है, जिसमें कुछ कपड़े थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाया होगा। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है।

पहचान में जुटी पुलिस :

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि युवक स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में गंभीर हालत में मिला था। व्यक्ति देखने से भिखारी की तरह लग रहा है। पहचान के लिए 72 घंटे तक डेड बॉडी को मोर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की गई है। आसपास के थानों से भी संपर्क किया गया है।