Rahul Gandhi : बिहार में दरभंगा जिले के मोगलपुरा स्थित अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि भारत की 90 प्रतिशत आबादी अति पिछड़ी, अति पिछड़ी, दलित और अल्पसंख्यक है। नरेंद्र मोदी इनके खिलाफ हैं। उन्होंने आपके दबाव में आकर जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की है। राहुल ने कहा कि प्रशासन ने मुझे यहां आने से रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं रुका क्योंकि आपकी ताकत मेरे पीछे है। आज मुझे शिक्षा के क्षेत्र में आने से रोका जा रहा है।

दरभंगा में कहा- ‘आपको बोलने नहीं दिया जा रहा’ :

दरभंगा में राहुल ने कहा कि ’24 घंटे अत्याचार हो रहे हैं। आपके खिलाफ पेपर लीक हो रहे हैं। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा। जाति जनगणना सही तरीके से होनी चाहिए।’

‘इस देश में 90 फीसदी आबादी के लिए कोई रास्ता नहीं है। सीनियर ब्यूरोक्रेसी में आपके लोग जीरो हैं, डॉक्टर्स में आपके कितने लोग जीरो हैं, एजुकेशन सिस्टम में आपके कितने लोग जीरो हैं, मेडिकल सिस्टम के मालिकों को देखिए, वे जीरो हैं।’

‘मनरेगा की लिस्ट देखिए, सारे लोग आपके हैं। मजदूरों की लिस्ट निकालिए, तो उसमें आपके लोग भरे पड़े हैं। सारा पैसा और ठेकेदारी 8-10 फीसदी लोगों के हाथ में जाती है।’

‘इधर-उधर की बात करके आपका ध्यान भटकाया जाता है। लेकिन आपको साथ खड़ा होना है। बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे रोक नहीं पाए, क्योंकि आप सभी की ताकत मेरे पीछे है। इसलिए दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं पाएगी।’
दरभंगा में NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से उनका काफिला सिटी सेंटर के लिए रवाना हो गया है। यहां राहुल राज्य के अलग-अलग जिलों से आए समाजसेवियों के साथ ‘फुले’ फिल्म देखेंगे। यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है।
शो के लिए 400 टिकट बुक, नेताओं को एंट्री नहीं :
सिटी सेंटर स्थित इनॉक्स मूवी थियेटर के ऑडिटोरियम-1 में दोपहर 2.20 बजे से शाम 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए हैं। ‘फुले’ फिल्म के शो के लिए विशेष पास बांटे गए हैं। इसमें राहुल गांधी की फोटो है और उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की भी फोटो है।
खास बात यह है कि थियेटर में किसी भी नेता को एंट्री नहीं दी जाएगी। राहुल राज्य भर के अलग-अलग सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे। फिल्म के बाद वे मीडिया से बात कर सकते हैं।
‘लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जातिगत जनगणना करानी होगी। आपको संविधान को माथे पर रखना होगा। आपके दबाव के कारण ही पीएम ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की। लेकिन वे लोकतंत्र, संविधान और जातिगत जनगणना के खिलाफ हैं। यह अडानी-अंबानी की सरकार है।’
राहुल गांधी ने 3 मांगें भी रखीं। उन्होंने कहा- ‘देश में सही तरीके से जातिगत जनगणना होनी चाहिए। दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को निजी विश्वविद्यालयों में आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। दलितों और आदिवासियों को उनके हक का पैसा मिलना चाहिए।’
प्रशासन और कार्यकर्ता आमने-सामने :
राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचने से पहले पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। राहुल दलित-अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से बात करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें छात्रावास में बात करने की अनुमति नहीं दी। उन्हें दरभंगा के टाउन हॉल में बात करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन राहुल टाउन हॉल नहीं गए और पैदल ही छात्रावास पहुंच गए। 5 मिनट के संबोधन के बाद बैठक समाप्त हो गई।
इससे पहले राहुल के काफिले को दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया था।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा था, “हम किसी भी कीमत पर अंबेडकर छात्रावास जाएंगे।”
इस बीच, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, “एनडीए सरकार दलित विरोधी है। सरकार के दबाव में कार्यक्रम नहीं होने दिया जा रहा है।”


