Samastipur

Samastipur Industrial Park : समस्तीपुर में 223 एकड़ में बनेगा औद्योगिक पार्क.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Industrial Park : समस्तीपुर में 223 एकड़ में बनेगा औद्योगिक पार्क.

 

बिहार में औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल पार्क न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि रोजगार और निवेश के नए द्वार भी खोलेगा। चुनावी माहौल के बीच इस फैसले को विकास की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

बख्तियारपुर-ताजपुर मार्ग पर स्थित हरपुर भिंडी गांव में औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए 223 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने अपनी टीम के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया है। निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

यह औद्योगिक पार्क बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन से सीधा जुड़ा होगा, जिससे परिवहन और लॉजिस्टिक्स को बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे न केवल समस्तीपुर, बल्कि पूरे बिहार को औद्योगिक दृष्टि से नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना के तहत लघु और मध्यम उद्योगों के लिए बेहतरीन अवसर सृजित होंगे। स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा, जबकि छोटे व्यवसायियों और व्यापारियों को नए बाजार मिलेंगे। वहीं, निवेशकों के लिए भी यह पार्क आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

राजनीतिक जानकार इसे चुनाव पूर्व सरकार की रणनीतिक पहल मान रहे हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में विकास की लहर लाना है। इसके तहत सरकार स्थानीय युवाओं को गांव में ही रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है।