Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। घटना की जानकारी के बाद उसके परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोहल्ले की है। युवक की पहचान धर्मपुर वार्ड संख्या – 27 निवासी राकेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में पिता राकेश कुमार ने बताया कि युवक नशा कर लेता था, जिसको लेकर आज उन्होंने उसको डांटा था। जिससे जिससे नाराज़ होकर युवक ने गुस्से में आकर बाथ रूम में जाकर साबुन खा लिया। जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर गया।

जब वह काफी देर तक बाथ रूम से बाहर नहीं निकला, तो शंका होने पर उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा, तो पाया कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके परिवार के लोगों ने आनन-फानन में परिजन उसे लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है।


इस संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया युवक को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। जहां उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया हैं। फिलहाल उसकी स्थिर बनी हुई है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।



