Samastipur

Samastipur Goonda Register : समस्तीपुर ज़िले के गुंडा पंजी में जोड़े जाएंगे नये नाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Goonda Register : समस्तीपुर ज़िले के गुंडा पंजी में जोड़े जाएंगे नये नाम.

 

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क हो गया है। संभावित गड़बड़ियों पर समय रहते लगाम कसने के लिए अब जिलों में ‘गुंडा पंजी’ को दोबारा अपडेट करने की कवायद शुरू हो चुकी है। समस्तीपुर समेत विभिन्न जिलों में अपराधियों की पहचान कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

 

डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर समस्तीपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की समीक्षा शुरू कर दी गई है। जिन बदमाशों का नाम पहले से ‘गुंडा पंजी’ में दर्ज है, उनकी गतिविधियों की दोबारा जांच की जा रही है। इसके साथ ही हाल के वर्षों में सामने आए नए असामाजिक तत्वों को भी इस सूची में जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि जेल से रिहा हुए अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उनके व्यवहार, गतिविधियों और सामाजिक संपर्कों को लेकर खुफिया तंत्र को भी सतर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पहल केवल निगरानी भर नहीं है, बल्कि इसके जरिये अपराध की पुनरावृत्ति को रोका जाएगा।

जिलास्तर पर विशेष निगरानी अभियान के तहत एसपी के निर्देश में चिन्हित अपराधियों की सूची तैयार हो रही है। जरूरत पड़ने पर इन पर गुंडा एक्ट या सीसीए जैसे कठोर कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच समस्तीपुर पुलिस ने एक और सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है — गुंडा परेड। इसके तहत थाना क्षेत्र के चिन्हित अपराधियों को थाने बुलाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी और चेतावनी दी जाएगी कि दोबारा किसी आपराधिक मामले में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।