Bihar

Bihar News : समस्तीपुर की छात्रा दरभंगा के कॉलेज से गायब, 5 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, न्याय के लिए भटक रहे माता-पिता.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : समस्तीपुर की छात्रा दरभंगा के कॉलेज से गायब, 5 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, न्याय के लिए भटक रहे माता-पिता.

 

Bihar News : बिहार के दरभंगा से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां के सीएम कॉलेज से समस्तीपुर की एक छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। वह पिछले 5 दिनों से लापता है और उसके चिंतित माता-पिता उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। यह घटना 27 जून की है, जब छात्रा पढ़ाई के लिए कॉलेज के अंदर गई थी, लेकिन फिर कभी बाहर नहीं आई। इस संबंध में छात्रा के पिता पवन कुमार शर्मा ने दरभंगा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

 

छात्रा प्रतिदिन ट्रेन से जाती थी दरभंगा : इस संबंध में समस्तीपुर निवासी छात्रा के पिता पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी मोनिका दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीएम कॉलेज में पीजी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है। उन्होंने बताया कि मोनिका प्रतिदिन समस्तीपुर से ट्रेन से कॉलेज जाती थी। वह खुद उसे समस्तीपुर स्टेशन पर छोड़ने जाते थे।

पिता ने बताया कि 27 तारीख की सुबह 6:30 बजे वे खुद अपनी बेटी को समस्तीपुर स्टेशन पर छोड़कर आए थे। जिसके बाद वह जानकी एक्सप्रेस से दरभंगा चली गई। सुबह 8:58 बजे वह कॉलेज के मुख्य द्वार से अंदर दाखिल हुई। 9:02 बजे वह दूसरे तल्ले पर चली गई। यह सब कॉलेज के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। दूसरे तल्ले पर पहुंचने के बाद उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह कॉलेज पहुंच गई है। पिता ने बताया कि वह घर से निकलने के बाद हर दिन उन्हें अपने आने की जानकारी देती थी।

 

 

 

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने दोपहर करीब 1:30 बजे अपनी बेटी को फोन किया। उसका मोबाइल बंद मिला। उन्हें लगा कि वह 4 बजे तक ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर लौट जाएगी। परिजन 4:30, 5:00 और 6:00 बजे तक इंतजार करते रहे। जब वह वापस नहीं लौटी तो वे शाम 7:00 बजे दरभंगा के लिए निकल पड़े। वहां से वे लहेरियासराय थाने पहुंचे। थाना प्रभारी ने कहा कि रात हो गई है, कॉलेज बंद हो जाएगा। उन्होंने सुबह थाने आने को कहा।

 

अगले दिन सुबह हम फिर लहेरियासराय थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस उसे कॉलेज ले गई। उन्होंने प्रिंसिपल के चैंबर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। जिसमें लड़की के कॉलेज में घुसने का वीडियो मिला। इसके बाद शाम 5:00 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन वह कॉलेज से बाहर निकलती नहीं दिखी।

 

5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली: ऐसे में सवाल यह है कि लड़की कहां गई? कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में वह अंदर जाती दिखी लेकिन कभी बाहर नहीं आई। आज घटना को 5 दिन बीत गए लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है। पिता ने बताया कि आज तक उनकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उनका आरोप है कि दरभंगा पुलिस संतोषजनक कार्रवाई करती नहीं दिख रही है। अब इस मामले में उन्होंने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से अपनी बेटी को खोजने की गुहार लगाई है।

वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज को फिर से खंगाला जा रहा है। साथ ही मोनिका के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल्स निकालकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रा को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।