Samastipur News : समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के लश्करा गांव में शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोरवा उत्तरी पंचायत के वार्ड -3 निवासी सीताराम महतो के बेटे शिव महतो (35) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक के बड़े भाई जगदीश महतो ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब वह गांव में सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद परिजन उसे जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए ताजपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात बाइक चालक की पहचान हो गयी है और उसके गाड़ी का नंबर भी लोंगो ने नोट किया है। चालक की तलाश की जा रही है।


इस मामले में ताजपुर थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने कहा कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।


