रक्तदान वह अमूल्य उपहार है, जो किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकता है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की गई है। यह शिविर 6 जुलाई को आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य है—समाज में जागरूकता और मानव सेवा की भावना का प्रसार।

उजियारपुर प्रखंड के नगर स्थित जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार के आवास पर ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वावधान में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी मौजूद रहेंगे जो रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करेंगे। संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संचालक विशाल कुमार और मीडिया प्रभारी अंशु कुमार ने बताया कि इस बार शिविर में कम से कम 51 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मानव सेवा का संदेश:
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान नहीं, बल्कि यह ज़िंदगी देने वाला महान कार्य है। यह न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकता है, बल्कि समाज को सहयोग और संवेदनशीलता का भी संदेश देता है। अंशु कुमार ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।


इस अवसर पर बबलू कुमार सिंह, गोलू कुमार, सुमंत कुमार, सुभाष कुमार, सुशील कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।


