Samastipur News : समस्तीपुर में पड़ोसी से परेशान होकर एक महिला ने सल्फास की गोली खा ली। अनुसार पड़ोसी युवक महिला को हमेशा फोन कर तंग करता था और उसके साथ अश्लील बातें करता था। इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई। बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। युवक ने बुधवार दोपहर भी महिला को फोन कर अश्लील हरकत की। जिससे तंग आकर महिला ने अपनी जान देने की कोशिश की। घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र की है।

हालांकि इस दौरान महिला की बेटी की नजर पड़ गई। जिसके बाद घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना के संबंध में महिला के पति सुनील कुमार पटेल ने कहा कि मैं पटना के गर्दनीबाग का रहने वाला हूं। मैं अपने ससुराल में पत्नी और बच्चों के साथ 2018 से रह रहा हूं और यहीं रहकर रोजगार करता हूँ। मेरी पत्नी का एक पड़ोसी युवक हमेशा उसको को फोन करके तंग करता रहता है।

उन्होंने बताया उनकी पत्नी का कहना है कि युवक उसे फोन कर तरह-तरह से धमकी देता है और वह दावा करता है कि उसके पास उसकी एक न्यूड तस्वीर है। अगर वह उसका बात नहीं मानी तो वह उसे वायरल कर देगा। इस लोक लाज के डर से आज उसने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।


वहीं इस मामले में 112 नंबर टीम के दारोगा दरोगा शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि 112 नंबर की टीम को सूचना मिली थी। एक महिला ने जहर खा लिया है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया है। पूरे मामले की जानकारी थाने को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई करेगी।


