Dalsinghsarai

Samastipur News : समस्तीपुर में आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक युवक की पहचान गांव के श्री राम सिंह (32) के रूप में हुई है। बताया गया है कि आपसी विवाद को लेकर गांव के ही एक युवक ने उसे चाकू मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर चौक स्थित मंदिर परिसर की है।

 

जानकारी के अनुसार बीती रात मधेपुर मंदिर के पास कुछ लोग बैठकर खा – पी रहे थे। इस बीच श्री राम का गांव के ही एक युवक से विवाद में हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि उसने उसपर चाकू से हमला कर दिया। ज्यादा खून निकल जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 

 

वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए। इसके बाद जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है। गांव में इस बात की भी चर्चा है कि जुआ खेलने दौरान विवाद हुआ था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही दलसिंहसराय और विद्यापति नगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।