Samastipur News : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में शनिवार को दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष के सास-बहू समेत 4 लोग जख्मी हो गए। हमलावरों ने पीड़ित परिवार का इंदिरा आवास आवास भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चांधरपुर वार्ड-7 की है।

इस घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका चल रहा है। जख्मी लोगों में रामू दास की पत्नी दायबती देवी, उनकी बहू मंचन देवी, बेटी समता देवी और बेटा विकास कुमार शामिल है। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने कल्याणपुर थाने में आवेदन दिया है।

घटना के संबंध में पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि उनके पट्टीदार जग्गू दास, सत्यनारायण दास आदि जबरन मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि इस जमीन पर पूर्व से ही इंदिरा आवास बना हुआ है। इसी को लेकर आज दोपहर में उन लोगों ने अचानक हमला बोल दिया और मां के साथ मारपीट की।

इस दौरान जब बीच-बचाव करने परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान इंदिरा आवास आवास का बाथरूम सरकारी चापाकल आदि भी तोड़कर नष्ट कर दिया। हल्ला होने पर जब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो सभी मौके से फरार हो गए। बाद में जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।


इस मामले में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष के द्वारा घटना को लेकर आवेदन मिला है, पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।


