Samastipur News : समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बिशनपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना और रेलवे पुलिस को दी। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। बताया गया है कि लाश दो टुकड़ों में बंटी हुई थी। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब गांव के लोग रेलवे लाइन की ओर घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान लोगों ने समस्तीपुर – रोसरा रेलखंड पर जितवारपुर बिशनपुर और भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा युवक का शव देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी गयी।
इस मामले में लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। लोगों के अनुसार कि युवक की कहीं दूसरी जगह हत्या कर लाश को ट्रैक पर रख दिया गया होगा। बाद में ट्रेन से ये कट गया होगा। मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। जिससे कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है।
जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटनास्थल रेल थाना क्षेत्र का है या मुफस्सिल थाना क्षेत्र का। इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
Bihar News : बिहार के छपरा जिले के रसूलपुर में 35 वर्षीय ब्यूटी पार्लर संचालिका…
Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार की देर शाम मगरदही घाट पुल से बूढ़ी गंडक…
Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले…
Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकड़ा गई। इस हादसे में कार…
Bihar Weather News : बिहार में रविवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया है। इस…
Tej Pratap Yadav: बिहार पुलिस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के…