Bihar News : बिहार के छपरा जिले के रसूलपुर में 35 वर्षीय ब्यूटी पार्लर संचालिका वंदना देवी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद किया है। जिसमें उसने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है।
जांच में पता चला कि वंदना का पति विपिनेश कुमार शर्मा विदेश में काम करता है। वहीं, वह खुद रसूलपुर चट्टी पर एनएच-531 पर किराए के मकान में रहती थी। उसने हाल ही में रसूलपुर पेट्रोल पंप के सामने जमीन की रजिस्ट्री कराई थी।
आत्महत्या करने से पहले मृतका ने सुसाइड नोट लिखा और वीडियो बनाकर प्रेमी के व्हाट्सएप पर भेजा। सुसाइड नोट में स्थानीय व्यवसायी पंकज कुमार सिंह को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी :
मृतका के साले मनकेश्वर शर्मा की शिकायत के अनुसार पंकज कुमार सिंह ने वंदना से नजदीकी संबंध बना लिए थे। उसने वंदना का विश्वास जीतकर रसूलपुर में 10 धूर जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली थी। पंकज ने जमीन के पैसे लौटाने का वादा किया था।
जब वंदना ने अपने पैसे मांगे तो पंकज ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पंकज सिवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल बंशी छपरा गांव में अपने नानी के घर रहता है और अंडा फार्म चलाता है।
जांच में जुटी पुलिस :
थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है। पुलिस ने मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। मुख्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार की देर शाम मगरदही घाट पुल से बूढ़ी गंडक…
Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले…
Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकड़ा गई। इस हादसे में कार…
Bihar Weather News : बिहार में रविवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया है। इस…
Tej Pratap Yadav: बिहार पुलिस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के…
Bihar News : बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमला थम नहीं रहा है। अभी मुंगेर में…