Dalsinghsarai

Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई ! हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग जख्मी.

Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकड़ा गई। इस हादसे में कार चालक एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही चकहबी गांव के लाल बाबू सिंह के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है। घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट में महिषी गांव के पास की है, जहां शनिवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकड़ा गई।

घटना के संबंध में मृतक के बहनोई सुधांशु कुमार ने बताया कि उनके साला रोशन कुमार अपने तीन-चार मित्रों के साथ बीती रात कार से सिंघिया घाट की ओर होली खेलने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान महेसी गांव के पास एक बाइक को बचाने के प्रयास में वह असंतुलित हो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

घटना के बाद जुटे लोगों ने सभी घायलों को दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने रोशन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों जख्मी का इलाज अभी चल रहा है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना से पारिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इस मामले में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि महिषी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी। इस घटना में एक युवक की मौत हुई है, जबकि दो जख्मी हैं। घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।

Recent Posts

Samastipur News : समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव बरामद.

Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार की देर शाम मगरदही घाट पुल से बूढ़ी गंडक…

2 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर के विशनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की हुई पहचान.

Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले…

3 hours ago

Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Tej Pratap Yadav: बिहार पुलिस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के…

6 hours ago