Samastipur

Samastipur News : होली का रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद में दो जख्मी ! एक की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर.

Samastipur News : समस्तीपुर में होली का रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।  जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुदाल से हमला कर दिया। जिसमें दो सगे भाई छोटू महतो और उनके भाई जय नारायण कुमार जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा गांव की है।

घटना के संबंध में जख्मी छोटू महतो का बताया कि वह शनिवार को गांव के पैक्स अध्यक्ष लखन महतो के यहां रंग लगाने के लिए गया था। जहां रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष और उनके लोगों द्वारा पहले इसके साथ मारपीट की गई फिर कुदाल से इस पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।

इस घटना की जानकारी जब भाई जय नारायण कुमार को हुई तो, वह बीच बचाव करने पहुंचा तो लोगों ने उस पर भी कुदाल से वार किया। जिसे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घटना के बाद में हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया और दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

इस घटना में घायल छोटू के पीठ पर गहरा जख्म आया है। डॉक्टर ने बताया कि उसके रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा है। बेहतर उपचार के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।

इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि होली खेलने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और कुदाल से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Recent Posts

Samastipur News : समस्तीपुर के विशनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की हुई पहचान.

Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले…

25 minutes ago

Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई ! हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग जख्मी.

Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकड़ा गई। इस हादसे में कार…

48 minutes ago

Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Tej Pratap Yadav: बिहार पुलिस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के…

4 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में पुलिस पर हमला में चार महिला सहित 5 गिरफ्तार, एक विवाद सुलझाकर लौट रही थी पुलिस.

Samastipur News : समस्तीपुर में होली के दिन पुलिस पर पथराव करने और एक पुलिस…

8 hours ago