Samastipur News : समस्तीपुर में वारिसनगर पुलिस ने चारो मेला से हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया, इससे मेले में हड़कंप मचा गया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है। जिसके बाद दोनो युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में शनिवार को गिरफ्तार आरोपितों के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि वे पुलिस बल के साथ मेला परिसर में गश्ती कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक इधर- उधर घूम रहा था। पुलिस को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत लेकर पुछताछ शुरू की और तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने एक युवक के कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया। इसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां उससे पुछताछ शुरू की गई । हालांकि दोनों इस बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे थे।


गिरफ्तार युवकों की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के राम प्रसाद राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार एवं दूसरा शादीपुर घाट के देव कुमार राय के 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार राय के रूप में पहचान की गईं। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो मोबाइल एक बाइक भी बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इधर लगातार हो रही छापेमारी से मनचलों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना था की तीन दिन से पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है। अगर पुलिस सही तरके से काम करे तो क्षेत्र में अपराध में कमी आएगी और अपराधियों का मनोबल भी टूटेगा।