Samastipur

ROTI Bank Samastipur : रोटी बैंक समस्तीपुर की सक्रियता से खोई बच्ची सकुशल परिजनों को मिली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
ROTI Bank Samastipur : रोटी बैंक समस्तीपुर की सक्रियता से खोई बच्ची सकुशल परिजनों को मिली.

 

 

समस्तीपुर में एक छोटी बच्ची के गुम हो जाने की खबर तेजी से फैली, लेकिन सोशल मीडिया और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की तत्परता ने उसे सुरक्षित घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

   

एक बच्ची के लापता होने की सूचना जब सोशल मीडिया समूहों पर साझा की गई, तो कई लोगों ने इसे आगे बढ़ाया और जागरूकता फैलाई। रोटी बैंक समस्तीपुर टीम के सदस्य राजेश को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए बच्ची के परिजनों को अपने दुकान पर बुलाया।

स्थानीय समाजसेवी बादल सिंह की पहल से बच्ची को थाना पहुंचाया गया, जहां कानूनी प्रक्रियाओं के तहत उसकी पहचान सुनिश्चित की गई। इसके बाद, सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

इस घटना में प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के तालमेल ने यह साबित किया कि संकट की घड़ी में त्वरित और संगठित प्रयास किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं। रोटी बैंक समस्तीपुर टीम और सहयोगियों की इस पहल से एक मासूम बच्ची सुरक्षित अपने घर लौट सकी।

Leave a Comment