Dalsinghsarai

Samastipur News : कुश्ती महादंगल में बेगूसराय की जूही ने पटना की उजाला को हरा खिताब अपने नाम किया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : कुश्ती महादंगल में बेगूसराय की जूही ने पटना की उजाला को हरा खिताब अपने नाम किया.

 

 

Samastipur News : स्वामी विवेकानंद व्यवसायी संघ के तत्वाधान में दलसिंहसराय के अंबेडकर सब्जी मंडी बाजार समिति के मैदान में एक दिवसीय कुश्ती महादंगल का आयोजन किया गया। इस कुश्ती महादंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा, पूर्व विधायक शील कुमार राय, उमेश राय, कमलाकांत राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया। इस दौरानआयोजन समिति के विजय पहलवान, गोवर्धन राय विकास गिरि ने आगत अतिथि को पाग पहनाकर सम्मानित किया।

   

इस कुश्ती महादंगल में महिला पहलवान बेगूसराय की जूही और पटना की उजाला ने अपनी प्रदर्शन से लोगो को आकर्षित किया। इस दंगल में बेगूसराय की जूही ने अपनी बेहतरीन कुश्ती काला का प्रदर्शन करते हुए पटना की उजाला को तीसरे राउंड में परास्त करते हुए महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग में दलसिंहसराय के पगड़ा गांव निवासी सुमन कुमार सिंह ने विभिन्न वर्गों में अपनी कुश्ती काला का जौहर दिखाते हुए उत्तरप्रदेश से आए पहलवान बिच्छू को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

 

 

वहीं इस प्रतियोगिता में चकहबीब के कुंदन कुमार दूसरे स्थान पर, सुल्तानपुर के सुमन सिंह तीसरे स्थान पर और पर मकदमपुर के बिजली कुमार चौथे स्थान रहे। सभी विजेताओं को आयोजन समिति के द्वारा गदा के साथ नकद राशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में मेला कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Comment