Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गयी। घटना जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र सोंठगामा पंचायत के वार्ड – 7 में मंगलवार की रात की है। जानकारी के अनुसार युवक का शव घर के कमरे में पंखे से गमछा के सहारे लटकता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही गांव वार्ड – 4 निवासी शिव चंद्र सहनी के 32 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार हेमंत की शादी साल 2015 में सोंठगामा निवासी बैधनाथ सहनी की बेटी जगमाया देवी से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। वह पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। वह कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था।मृतक की पत्नी ने बताया कि कल रात मेरे पति का अपने पिता से कहा – सुनी हुई थी। जिसके बाद हमलोग खाना खाकर सो गए थे। देर रात में जब मेरे बेटा का नींद खुला तो उसने मुझे जगाया तो देखा मेरे पति पंखे से लटके हुए हैं।

 

इधर इस घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन उसके ससुराल पहुंचे। मृतक के भाई देबू सहनी ने साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि दस दिन पहले मेरे भाई ने अपने ससुराल के रहने वाली एक शादी सुदा महिला के साथ भाग गया था। इसके बाद पंचायत के लोगों ने उसे ढूंढकर उसके साथ मारपीट की थी। जिसका हमलोगों ने विरोध नहीं किया था। जिसके बाद मेरी भाभी उसे लेकर मायके आ गयी थी।

जिसके बाद हमलोग कल उसके ससुराल में आकर समझा बुझा दिया था। वहीं आज सुबह खबर मिली कि उसने आत्महत्या कर लिया है। मुझे लगता है कि उसकी हत्या की गयी है। इसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा है।

इस बाबत विद्यापतिनगर थाना थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है और सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आ सकेगी।