राजनीतिक गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई जब मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है।

समस्तीपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने इसे सेना और महिला सशक्तिकरण के खिलाफ सीधा हमला बताया है।

राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने विजय शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह टिप्पणी केवल कर्नल सोफिया कुरैशी नहीं, बल्कि देश की तमाम महिला सैन्य अधिकारियों के सम्मान पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्य देश की एकता, सैन्य प्रतिष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं।

ठाकुर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, “एक महिला जो देश के लिए वर्दी पहनकर सीमाओं की रक्षा कर रही है, उसके चरित्र पर सवाल उठाना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना जैसे संवेदनशील संस्थान की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है।” उन्होंने यह भी मांग की कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को तत्काल प्रभाव से मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।


बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई पूर्व सैन्य अधिकारी और महिला संगठन इस टिप्पणी की आलोचना कर चुके हैं। सेना में महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है और इस तरह की टिप्पणी से उनके मनोबल पर असर पड़ सकता है।


