Samastipur News : समस्तीपुर के उजियारपुर में एक व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार को उसका शव एनएच-28 किनारे गमछे के सहारे पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सैदपुर जाहिद गांव निवासी उपेंद्र शाह(40) के तौर पर हुई है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने जेठ और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि मेरे पति सातनपुर चौक पर ट्रंक की दुकान चलाते थे। उनके बड़े भाई ने भी कंपटीशन में अपनी दुकान खोल ली थी और इनसे कम कीमत पर ट्रंक बेचने लगे। जिससे दोनों भाइयों में खटपट होने लगा। इसको लेकर एक बार दोनों में मारपीट भी हुई थी। उसने कहा किजेठ और देवर ने मिलकर मेरे पति की हत्या की है और हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए पेड़ से शव लटका दिया गया है।

वहीं, मृतक के भाई बबलू सोनी ने सीमा देवी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि सीमा भाभी का व्यवहार ठीक नहीं था। वह समस्तीपुर में रहती है और गांव में बहुत कम ही रहती थी। भाई ने उनके गलत हरकत को देख भी लिया था। जिस कारण दोनों में अक्सर मारपीट की घटना होती रहती थी। वह जब भी उजियारपुर आती थी, तो अपने कमरे में भाई को घुसने नहीं देती थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर मेरे भाई ने ख़ुदकुशी कर ली।

आज सुबह 5 बजे ही वह सीमा समस्तीपुर से घर पहुंच गई और आते ही रोने लगी। मुझे लगा कि पति-पत्नी में कोई झगड़ा हुआ होगा। इस वजह से रो रही होगी। बाद में ग्रामीणों से जानकारी मिली कि भाई का शव फंदे से लटका हुआ सड़क किनारे मिला है।


इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पेड़ से लटका हुआ एक शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मौत का कारण पोस्टमार्टमरिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगी। पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। फ़िलहाल सभी इस एंगल से जांच की जा रही है।


