Bihar

Bihar News : आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टंकी में भीषण विस्फोट ! एक टेक्नीशियन की मौके पर मौत, मचा कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टंकी में भीषण विस्फोट ! एक टेक्नीशियन की मौके पर मौत, मचा कोहराम.

 

Bihar News : बिहार के गोपालगंज में शनिवार को एक आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टैंक फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. धमाके से इलाका दहल गया। मौके पर पहुंची पुलिस और सेफ्टी टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

 

यह मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री का है। धमाका इतना भीषण था कि फैक्ट्री में काम कर रहे एक टेक्नीशियन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर मीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जिस कारण हादसा और भी भीषण हो सकता था। फिलहाल प्रशासन ने फैक्ट्री की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। पुलिस ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दी है। सेफ्टी टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। विस्फोट से फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है जिसका आकलन किया जा रहा है।

इस घटना ने फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि टैंक की सुरक्षा जांच और रखरखाव नियमित रूप से नहीं किया जा रहा था। हादसे के बाद प्रबंधन में भी कमी दिखी। कहा गया है कि लापरवाही का आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।