समस्तीपुर : प्रीपेड स्मार्ट मीटर को त्रुटिपूर्ण एवं गरीब विरोधी बताते हुए महिला संगठन ऐपवा ने मंगलवार को शहर के विवेक- विहार, काशीपुर आदि जगह में हक दो- वादा निभाओ अभियान चलाकर प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से की गई. ऐपवा से जुड़ी महिलाएं नीलम देवी, आशा देवी, सोनी देवी, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने जिलाध्यक्ष बंदना सिंह के नेतृत्व में मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत जुलूस निकालकर लोगों का ध्यानाकर्षण किया.


इस दौरान चौराहे पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि प्रीपेड मीटर में कई खामियां हैं. प्रीपेड मीटर का तेज चलना, रिचार्ज के बावजूद बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होना, सर्वर डाउन रहने पर रिचार्ज नहीं होना, मीटर खराब होने पर स्थानीय स्तर पर ठीक नहीं होना, बिल की गड़बड़ी होने पर स्थानीय स्तर पर ठीक नहीं होना, शॉर्ट लगने पर मीटर का हमेशा लोड हो जाना आदि गड़बड़ी है. मीटर रेंट के नाम पर प्रतिदिन न्यूनतम राशि 267 पैसा काटे जाने से गरीबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. इन्हीं खामियों की वजह से प्रीपेड मीटर सरकारी विभागों, कार्यालयों एवं अधिकारियों के आवासों में नहीं लगाया जा रहा है.



