Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर के प्रॉपर्टी डीलर लापता ! दोस्तों के साथ गए थे गिरिडीह, हत्या की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर के प्रॉपर्टी डीलर लापता ! दोस्तों के साथ गए थे गिरिडीह, हत्या की आशंका.

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इसको लेकर परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजीव कुमार के परिजनों ने उनके गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वह अपने दोस्तों के साथ शनिवार रात गिरीडीह ​​​​​​गए थे। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

इस घटना के संबंध में प्रॉपर्टी डीलर राजीव कुमार के साले देवकांत राय ने बताया कि शनिवार की रात उनके बहनोई को एक दोस्त ने अपनी साली के बीमार होने को लेकर फोन किया था। जिसके बाद वह उनके साथ गिरिडीह चले गए। गिड़ीडीह पहुंचने के बाद वह रविवार की दोपहर तक अपने परिवार के साथ संपर्क में थे। फिर अचानक उनका का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया।

उन्होंने ने बताया कि जब उनके साथ गए तो सभी लोग मंगलवार को समस्तीपुर वापस लौट आए। वे लोग जिस वाहन से गए थे, वो वाहन भी वापस आ गया है। उसके बाद जब उनलोगो से उनके बारे में पूछा गया तो बताया कि गिरिडीह में सभी मित्र एक पहाड़ी झरना में स्नान करने गए थे, जहां वह डूब गया। जिसके बाद डर से हमलोग वहां से उसे छोड़कर चले आए।

 

 

उन्होंने आशंका जताई है कि उनके जीजा के साथ गिरिडीह में कोई अनहोनी घटना हुई है। इसको लेकर परिवार के लोगों ने बुधवार को मुफस्सिल थाना पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें साजिश के तहत हत्या की आशंका जतायी गयी है। ‌इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्तों को बुलाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत डूबकर हुई है या उसके साथ कोई घटना हुई है।

इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि युवक के लापता होने को लेकर एक आवेदन दिया गया है। जिसकी जांच चल रही है युवक गिरिडीह से लापता हुआ है। इस मामले कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। हालांकि अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।