Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। यह हादसा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट चौक के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक बेगूसराय गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरई गांव निवासी पप्पू सिंह के बेटे रोहित कुमार (25) के रूप में हुई हैं।

घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई कौशल कुमार ने कहा कि रोहित मुजफ्फरपुर के अमर सिनेमा रोड स्थित ‘द मोनार्क गार्डन रिसोर्ट’ विवाह भवन में काम करता था। वहां से काम निपटाने के बाद बुधवार दोपहर बाइक से घर आ रहा था। इसी दौरान विभूतिपुर में सिंघिया घाट चौक से आगे रोसड़ा बांध पर रोसड़ा की और से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।


इस हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों बे घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना सिंघिया-रोसरा मुख्य पथ पर पुल के पास की है।


इस मामले में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा कि एक अज्ञात ट्रक की ठोकर से युवक की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


