Samastipur News : समस्तीपुर शहर के धर्मपुर में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रखंड एवं नगर इकाई की ओर से कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की।

इस बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि अगली बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। पूरे बिहार परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं।

विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव के घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि गरीबों को माई-बहिन योजना के तहत 2500 प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली फ्री, नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने, वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1100 से बढ़ाकर 1500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी की जाएगी।


इसके साथ ही स्मार्ट मीटर हटाकर पुराना मीटर लगाया जाएगा। जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और घरेलू गैस सिलेंडर मात्र 500 रूपये में मिलेगा तथा युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से तेजस्वी यादव के घोषणाओं को गांव-गांव जाकर लोगों तक पहुंचाने की अपील की।



