Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत, प्लेटफॉर्म पर संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत, प्लेटफॉर्म पर संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के सिंघियाघाट नरहन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के उतर पंचायत के कापन वार्ड चार निवासी जागेश्वर महतो के पुत्र शंकर प्रसाद (45) के रूप में किया गया है। घटना के बाद उनकी पत्नी कुमारी ललिता और उनके बच्चे का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना की सूचना सूचना मिलने पर हसनपुर जीआरपी पुलिस पहुंचकर प्रारंभिक प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

   

घटना के संबंध में बताया गया है कि शंकर प्रसाद रविवार की सुबह घर से निकलकर समस्तीपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गए। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रेल की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे-छोटे तीन बच्चे कौशिक रंजन, प्रिंस राज एवं रक्षा कुमारी है ।

मृतक की पत्नी ललिता कुमारी ने बताया कि मेरे पति अहले सुबह किसी काम से समस्तीपुर जा रहे थे। सुबह 7-8 बजे के बीच सूचना मिली कि सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन पर कापन का रहने वाला एक व्यक्ति उम्र लगभग 45 की कटने से मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों के साथ वह स्टेशन पर पहुंची तो देखा प्लेटफार्म संख्या 02 के निकट रेलवे लाइन पर मेरे पति का शव पड़ा था।

Leave a Comment