Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को शहर के मोहनपुर, गरुआरा चौर, वारिसनगर के माधोपुर और अंगार थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास हुए सड़क हादसों में 8 लोग जख्मी हो गए। जिनमें जख्मी चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में समस्तीपुर शहर के मोहनपुर पुल के पास रविवार की देर शाम दो कार के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डायल 112 पुलिस टीम के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों जख्मी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समर्था निवासी प्रमोद कुमार ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार व सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा निवासी विनोद झा के पुत्र उत्पल झा के रूप में हुई है। दोनों के गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है।



वहीं दूसरी घटना जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास की है, जहां बाइक और साइकिल के बीच हुई टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही गोही गांव निवासी साइकिल सवार दिनेश राम और माधोपुर निवासी बाइक सवार राजू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से बाइक सवार राजू कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

जब्कि तीसरी घटना जिले के समस्तीपुर – रोसड़ा मार्ग पर अंगार थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के ही सुपौल का निवासी रमन कुमार और अनिल कुमार के रूप में की गई है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
इसके अलावे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर – पूसा मुख्य मार्ग पर गरुआरा चौर में दो बाइक के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोंगो की सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज जारी है। घायलों की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार के अमरेंद्र कुमार पाठक एवं पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड के पप्पू पंडित के रूम में हुई है। सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है।