Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ! एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ! एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार दुध की टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास की है। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरपुर टारा वार्ड 14 निवासी नीतीश कुमार (32) के रूप में हुई है। वहीं जख्मी की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है।

   

इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटे से अधिक समय तक दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। सड़क जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

इस दौरान लोगों ने टैंकर पर हमलाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि नीतीश शौचालय निर्माण के लिए रिंग बनाने का काम करता था और वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके तीन बेटियां और एक बेटा हैं।

इस मामले में चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि दुध की टैंकर ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment