Road Accident : समस्तीपुर-दलसिंहसराय पथ पर गापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक लाइन होटल संचालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के वार्ड 13 मोहल्ला निवासी सत्यनारायण सहनी (55 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र की है। सूचना पर मौके पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में मृतक होटल संचालक के पुत्र अमित कुमार सहनी ने बताया कि बुधवार की रात उसके पिता लाइन होटल से घर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। बाद में जब लोगों को पता चला तो उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

परिजन उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में करा रहे थे। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी उजियारपुर पुलिस को दी गई। उजियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन जुट गए।
दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में होटल संचालक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि किस वाहन से दुर्घटना हुई। घटना को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।


