Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में साले ने प्रसाद के बहाने खिलाई नशीली मिठाई, घर से 90 लाख की चोरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में साले ने प्रसाद के बहाने खिलाई नशीली मिठाई, घर से 90 लाख की चोरी.

 

समस्तीपुर जिले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि साले ने माता का प्रसाद बताकर नशीली मिठाई खिलाई और जीजा के भाई के घर से करीब 90 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। यह घटना बिथान थाना क्षेत्र के बाजार स्थित वार्ड संख्या-11 में सोमवार देर रात घटी।

 

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यवसायी विमल कुमार (55) ने बिथान थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने भाई के साले अमित कुमार (पिता- प्रेमबाबू शर्मा, निवासी अखाड़ाघाट, थाना सिकंदरपुर, जिला मुजफ्फरपुर) एवं उसके एक साथी पर चोरी का आरोप लगाया है।

विमल कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम आरोपी अमित अपने एक दोस्त के साथ उनके घर आया था। उसने घर के सभी सदस्यों को माता का प्रसाद कहकर मिठाई खिलाई। नशीली मिठाई खाने के बाद सभी लोग गहरी नींद में चले गए।

मंगलवार सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो तिजोरी में रखे लगभग 40 लाख रुपये नकद और करीब 50 लाख रुपये के गहने गायब मिले। वहीं आरोपी साला और उसका दोस्त मौके से फरार थे।

घटना की सूचना मिलते ही घर में हड़कंप मच गया। इस संबंध में बिथान थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।