बिहार के कई जिलों में बुधवार रात से ही बारिश हो रही है। बेतिया, नालंदा, जहानाबाद में गुरुवार सुबह से फिर बारिश शुरू हो गई है। पटना में सुबह से ही बादल छाए हैं।

औरंगाबाद में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन गई। समस्तीपुर में दुर्गा पंडाल के बाहर पानी भरा है।

मौसम विभाग ने आज बिहार के 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट है।

बिहार में बारिश की ये स्थिति 7 अक्टूबर तक रह सकती है। दक्षिण बिहार के जिलों में भारी, जबकि उत्तर बिहार के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। 17 अक्टूबर से प्रदेश से मानसून की विदाई संभव है।

बीते दिन पटना, भागलपुर, गया समेत 18 जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश के बाद सुपौल, खगड़िया, नालंदा में जलजमाव की स्थिति बन गई। वहीं, शेखपुरा में आकाशीय बिजली से पेड़ में आग लग गई।


इधर, बिहार में आकाशीय बिजली से 3 लोगों की मौत हो गई। बक्सर में बिजली से एक की मौत हुई है। नवादा आकाशीय बिजली की चपेट में आने में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल हो गए।

