समस्तीपुर के विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और त्योहार की शुभकामनाएँ दीं।

विधायक शाहीन ने छतौना, मोरदीवा, केवस, विशनपुर, जितवारपुर चौथ, जितवारपुर निजामत, बहादुरपुर, मोहनपुर, सीलोंत, सिंघिया खुर्द, पुनास, बेला, मूसापुर आदि इलाकों के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सुख-शांति, भाईचारा और कौमी एकता को बढ़ावा मिलता है। भारत विश्व में अपनी अनेकता में एकता की पहचान के लिए जाना जाता है। भारतीय संस्कृति की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है और पूजा पंडालों में देखने को मिलने वाला कौमी एकता का नज़ारा समाज को भाईचारे में बाँधने की सीख देता है।

विधायक ने आगे कहा कि त्योहार हमें सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का कार्य करते हैं। हमारी सांस्कृतिक और संस्कारिक एकता ही भारत की अखंडता का मूल आधार है।


जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव मनोज कुमार राय, समाजसेवी रवि आनंद, मुखिया राजीव राय, राजद नेता मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो, धर्मेन्द्र कुशवाहा, समाजसेवी मो. बशीर अहमद, प्रांतीय नेता मो. अकबर अली, प्रमोद कुमार पप्पू, रंजीत कुमार रंभू, मो. आसिफ इकबाल, विजय यादव, पूर्व सरपंच भूषण महतो, पंचायत अध्यक्ष विनोद महतो, राजेश्वर महतो, जयलाल राय, प्रिंस कुमार, मो. हीरो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


