Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर विधायक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राज्यस्तरीय सम्मेलन में होंगे शामिल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर विधायक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राज्यस्तरीय सम्मेलन में होंगे शामिल.

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के हरपुर एलौथ स्थित वृंदावन गार्डन में 20 जुलाई 2025 को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित होगा l इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों व बिहार के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का ऐसा सम्मेलन बिहार में पहली बार समस्तीपुर में हो रहा है। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक शाहीन करेंगे l आज गुरुवार को आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिया l

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मोटर व्यवसायी संघ के नेता संजय सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरीश सभरवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के साथ राष्ट्रीय संगठन व विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी तथा ट्रक व बस ऑनर शामिल होंगे।

 

 

 

उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों सहित देश के कई राज्यों के प्रतिनिधिगण 19 जुलाई को शाम तक समस्तीपुर पहुंच जाएंगे। आगत अतिथियों को ठहरने के लिए शहर के कई होटलों को बुक किया गया है। वृन्दावन गार्डन में लगभग 14 हजार वर्ग फीट में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरुवार को मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समीक्षा बैठक की तथा तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, जिला एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नेता संजीव कुमार सुमन, समाजसेवी शशि यादव, समाजसेवी मो. परवेज आलम, जयलाल राय, रवि आनंद, चंदन सहनी, मनोज कुमार राय आदि मौजूद थे।