Bihar

Bihar Crime : पारस अस्पताल में हत्या के बाद पहुंचे सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने रोका, तेजस्वी यादव ने कसा तंज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Crime : पारस अस्पताल में हत्या के बाद पहुंचे सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने रोका, तेजस्वी यादव ने कसा तंज.

 

Bihar Crime News : पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई है। इस हत्या को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। इस घटना पर राजद और कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की कानून-व्यवस्था पर तंज कसा है। इस बीच, कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव जब पारस अस्पताल पहुँचे, तो पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

 

बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या के बाद पप्पू यादव वहाँ पहुँचे थे और अस्पताल के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इस दौरान पप्पू यादव और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच हल्की बहस भी हुई। हालाँकि, वहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पप्पू यादव को अंदर नहीं जाने दिया।

पारस अस्पताल पहुँचे पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। यहाँ कोई भी सुरक्षित नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे। इस बीच, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी दावा है कि 5 की संख्या में वहाँ आए अपराधियों ने इस हत्या को अंजाम दिया है। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों ने आईसीयू में घुसकर अस्पताल में भर्ती मरीज़ को गोली मार दी। बिहार में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है? क्या 2005 से पहले ऐसा ही था?

इस बीच, बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा है, ‘राजधानी पटना के पारस अस्पताल में सरेआम गोलीबारी। राज्य में अपराध इतना “स्वस्थ” है कि अब अस्पताल तक पहुँच गया है। क़ानून-व्यवस्था सिर्फ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित है।’ बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी इस हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर घटना बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अपराधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पारस अस्पताल में कैदी चंदन मिश्रा की हत्या :

बता दें कि पटना के बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित पारस अस्पताल में सुबह-सुबह कुछ अपराधी हथियारों के साथ घुस गए। अपराधियों ने अस्पताल के आईसीयू में घुसकर चंदन मिश्रा नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। चंदन मिश्रा पैरोल पर बाहर आया था और इलाज के लिए अस्पताल आया था। लेकिन यहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े उसे गोली मार दी और सभी अपराधी फरार हो गए। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।

चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनबरसा गाँव का निवासी है। जेल में बंद चंदन पैरोल पर बाहर आया था। वह इलाज के लिए पारस अस्पताल पटना गया था जहाँ उसे गोली मार दी गई। सभी अपराधी फरार हैं और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।