Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में विधायक ने सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर को लगाई फटकार ! वीडियो हुआ वायरल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में विधायक ने सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर को लगाई फटकार ! वीडियो हुआ वायरल.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में चल रही लापरवाही और अव्यवस्थाओं को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल उजियारपुर के विधायक अजय कुमार आज करंट लगने से जख्मी हुए एक मरीज को देखने अस्पताल पहुंचे थे। जहां वे अस्पताल में व्यापत कुव्यवस्था और कर्मियों की लापरवाही को देखकर भड़क उठे और दर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। वहीं इस समस्या को लेकर विधायक ने जिला अधिकारी से फोन पर बात कर शिकायत की और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की।

 

 


 

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में विधायक अजय कुमार (MLA Ajay Kumar ) अपने समर्थकों के साथ बुधवार को अपने क्षेत्र के एक मरीज को देखने पहुंचे थे, जो करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस दौरान वे मरीज के बेड पर बेडशीट नहीं होने पर भड़क गए और वहां मौजूद अस्पताल कर्मी और हेल्थ मैनेजर को जमकर फटकार लगायी।

वहीं विधायक ने अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही विधायक ने अस्पताल स्टाफ के द्वारा अस्पताल में हो रहे इस लापरवाही को लेकर अस्पताल अधीक्षक को कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से फोन पर अस्पताल की कुव्यवस्था को दूर करने और दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।