Samastipur

Festival Special Train 2025 : दशहरा, दीवाली, छठ को लेकर समस्तीपुर लौटने के लिए 4 जोड़ी ट्रेन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Festival Special Train 2025 : दशहरा, दीवाली, छठ को लेकर समस्तीपुर लौटने के लिए 4 जोड़ी ट्रेन.

 

शहरा, दीपावली और महापर्व छठ पर अब परदेस से घर लौटना और भी आसान हो जाएगा। रेलवे मंडल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, जयनगर और सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

 

इन ट्रेनों के शुरू होने से हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। त्योहार के समय घर लौटने की बेचैनी और फिर पर्व समाप्त होने के बाद काम पर वापसी की चिंता – दोनों ही मुश्किलें अब कुछ आसान हो जाएंगी।

रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक –

  • नई दिल्ली–दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (04450/04449)
    यह ट्रेन 29 सितंबर से प्रतिदिन नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी।

  • आनंद विहार–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04016/04015)
    29 सितंबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार से प्रतिदिन चलेगी और अगले दिन सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी यात्रा 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक होगी।

  • दिल्ली–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04010/04009)
    2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से चलेगी और वापसी हर शुक्रवार को होगी।

  • आनंद विहार–जयनगर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल (04060/04059)
    25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार आनंद विहार से जयनगर के लिए रवाना होगी और वापसी 26 सितंबर से हर शुक्रवार को होगी।

त्योहारों में जब परदेस से घर लौटने वालों की भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे समय में इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रवासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। अब समस्तीपुर समेत पूरे मंडल के लोग आराम से अपने परिवार के साथ पर्व मना सकेंगे और फिर समय पर अपने रोज़गार की ओर लौट सकेंगे।