Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण चोरी की वारदात, दो घरों का ताला तोड़ 3 लाख नकदी सहित लाखों के जेवर ले गए चोर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण चोरी की वारदात, दो घरों का ताला तोड़ 3 लाख नकदी सहित लाखों के जेवर ले गए चोर.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में चोरों ने दो परिवारों को बड़ा झटका दिया है। चकमेहसी थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के उत्तरसाढ़ी गांव में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों के लोग महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने इनके घरों को निशाना बनाया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

   

मिली जानकारी के अनुसार चकमेहसी थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के उत्तरसाढ़ी गांव में पूर्व सरपंच अरविंद राय के घर से चोरों ने 12 भर सोना, 25 भर चांदी और 30 हजार रुपए नकद चुरा लिए। वहीं इसी गांव में डॉक्टर साकेत कुमार राय के घर से 5 भर जेवर, 3 लाख रुपए नकद और कुछ चांदी के गहने चुरा लिए।

बताया गया है कि पूर्व सरपंच अरविंद राय परिवार सहित 10 फरवरी को कुंभ मेला स्नान के लिए गए थे। इसके बाद आज सुबह जब वे लौटे तो घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ देखा। इसके बाद घर में प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी सुचना थाना को दी। जिसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

इस मामले में थाना प्रभारी ने संतोष कुमार यादव ने बताया कि दो घरों में चोरी की घटना हुई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Comment