News

Samastipur News : विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 1.90 करोड़ की लागत से बने सड़क का किया उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 1.90 करोड़ की लागत से बने सड़क का किया उद्घाटन.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के जितवारपुर में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 1.90 करोड़ की लागत से बने दो मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का उद्घाटन किया। इनमें पहली सड़क 1 करोड़ 20 लाख की लागत से जितवारपुर चौथ स्थित शिवनंदन चौक से खराज होते हुए हकीमाबाद के सिक्कड़ ढाला तक और दूसरी सड़क 69 लाख की लागत से जितवारपुर चौथ के सपना गांव से फरपुरा तक जाने वाली सड़क हैं। इन सड़कों के बन जाने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

   

 

 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से इस इलाके के करीब आधा दर्जन गावों (जितवारपुर चौथ,जितवारपुर निजामत, हकीमाबाद,विशनपुर, मोरदीवा के करीब 1000 परिवारों को आवागमन में सुविधा होगी।इन ग्रामीणों को पहले बरसात के दौरान काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, अब ग्रामीणों उससे छुटकारा मिल गयी है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया चंदन कुमार ने की। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने सड़क बनने पर खुशी जाहिर की और विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व मुखिया हकीमाबाद, मुकेश कुमार, जिला राजद सचिव राम कुमार राय, वरिष्ठ राजद नेता दिनेश राय, जिला एथेलेटिक्स संघ अध्यक्ष रज़ीउल इस्लाम रिज्जू, हकीमाबाद पंचायत सरपंच अनिल कुमार, युवा नेता संतोष कुमार, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास , रवींद्र राय, , रितेश कुमार, अशर्फी राय, बिंदेश्वर राय, नगीना राय, संतोष कुमार यादव, मो. तौफीक, चंदन यादव, अभिषेक कुमार यादव, आदि सहित दर्जनों गणमान्य और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment