Bihar

Bihar News : मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, घर लौटने के दौरान रास्ते में की हत्या.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, घर लौटने के दौरान रास्ते में की हत्या.

 

 

Bihar News : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव थम नहीं रहा है। ताजा घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के ठाकुर हाउस के पास की है, जहां बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम गोलियों से भून डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

   

घर लौटने के दौरान रास्ते में मारी गोली :

मृतक की पहचान पताही वार्ड नंबर 3 निवासी रामकिशोर चौधरी उर्फ ​​टुनटुन चौधरी (45) के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और इलाके में काफी सक्रिय था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात वह यादव नगर गेट से पान खाकर अपनी बुलेट बाइक से घर जा रहा था। इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे ठाकुर हाउस के पास रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा :

इस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है।

काफी समय से मिल रही थी धमकियां :

राम किशोर चौधरी के परिवार ने इस हत्या को साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि वह काफी समय से कुछ लोगों के निशाने पर थे और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। परिवार ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या की जांच संपत्ति विवाद, कारोबारी रंजिश या फिर आपसी रंजिश जैसे एंगल से की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

Leave a Comment