Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में अंतरजिला चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सामान भी बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में अंतरजिला चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सामान भी बरामद.

 

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने चकमेहसी थाना क्षेत्र में 4 चोरी के कांड सहित जिले में हुई कई चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को चकमेहसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से साड़ी, बेड सीट, फुल का बर्तन, चांदी का कुछ सामान भी बरामद किया है।

 

शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की गिरफ्तार गिरोह के सदस्य चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी भुसकौल में गिरोह के एक सदस्य के घर रहते थे। जहां से गिरोह के सदस्य दिन में गांव गांव घूमकर कबाड़ी व नाक, कान में छेद करने का काम करता था। इसी क्रम में बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था और फिर सामान बेचकर आपस में बंटवारा कर अपने अपने घर चले जाते थे।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी वार्ड 8 का स्व.हरिकिशुन साह का पुत्र धर्मेंद्र साह उर्फ धर्मा, चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी पंचायत के वार्ड 1 भुसकौल निवासी अनिल साह का पुत्र शंभू साह, मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट वार्ड 12 निवासी अमेरिका साह का पुत्र अशोक साह व बजरंग साह का पुत्र सोनू साह के रूप में हुई है। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में चकमेहसी थाना क्षेत्र के नीमा चकहैदर में बीते दिनों दो घरों में चोरी, नामापुर दरियापार में एक अधिवक्ता के घर चोरी, चकमेहसी के उतरासाढ़ी में फरवरी माह में हुए चोरी सहित जिले के कल्याणपुर, बैनी आदि थाना क्षेत्र में चोरी करने की बात कबूल की है। वहीं गिरोह का सरगना उजियारपुर का धर्मेंद्र साह उर्फ धर्मा बताया गया है।

पुलिस ने बताया की इनपुट के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने दबोचा। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बारी बारी से गिरोह के अन्य सदस्य को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस छापेमारी में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम में अपर थाना अध्यक्ष शेखर सुमन, एसआई रामनाथ राय, एएसआई राजेंद्र प्रसाद यादव, एएसआई नौशाद अंसारी, एएसआई संजीव कुमार सिंह, चालक शंकर यादव आदि पुलिस पदाधिकारियों शामिल थे।