Samastipur

Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज़ के दौरान मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज़ के दौरान मौत.

 

समस्तीपुर जिले में एक और सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया।

 

घरेलू काम से बाजार जा रही एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है, जहां दो दिन पहले विभूतिपुर के सिंघिया घाट निवासी दिनेश चौधरी की पत्नी रेखा देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) बाजार से लौटते वक्त एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

महिला के बेटे राजा चौधरी ने बताया कि उनकी मां घरेलू काम से दलसिंहसराय बाजार गई थीं। लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार जनों ने शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले गए, लेकिन बाद में पुलिस को हादसे की सूचना मिली।

सूचना पाकर विभूतिपुर थाने की पुलिस मृतका के घर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है और पीड़ित परिवार पहले निजी इलाज करा रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।