Samastipur

Samastipur News : नेपाली युवक का पेड़ से लटका मिला शव, दोस्त बोला – ‘पत्नी साथ नहीं रहती थी, इसलिए टेंशन में था’.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : नेपाली युवक का पेड़ से लटका मिला शव, दोस्त बोला – ‘पत्नी साथ नहीं रहती थी, इसलिए टेंशन में था’.

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ले में एक नेपाली युवक ने खुदकुशी कर ली। शनिवार की सुबह उसका शव मॉडल हाई स्कूल के पास घर के परिसर अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला है। वह उसी मकान में किराए पर रहता था। मृतक की पहचान नेपाल के तेरेथुम जिला के रहने वाले उत्तम कुमार के रूप में हुई है।

 

मृतक के दोस्त गंगा प्रसाद ने बताया कि हमलोग एक किराए के मकान में 5 लोग एक साथ रहते हैं। उत्तम भी हमारे साथ ही रहता था। हमलोग गोला रोड में पार्टनरशिप में फास्ट-फुड की दुकान चलाते थे। 2 दिनों से वह दुकान भी नहीं जा रहा था।

उसने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाकर हम सभी सो गए। सुबह जब नींद खुली तो देखा वह अपने बेड पर नहीं था।बाहर देखने निकले तो मकान के कैंपस में ही अमरूद के पेड़ से उसकी लाश लटक रही थी। लेकिन उसका दोनों पैर जमीन में सटा हुआ था।

गंगा प्रसाद ने बताया कि उसने तीन शादियां कर रखी थी, लेकिन कोई पत्नी साथ नहीं रहती थी। इस वजह से वो टेंशन में रहता था। घटनास्थल के पास से ही उसका मोबाइल भी मिला है। ईंट के सहारे मोबाइल को खड़ा करके रखा था। जिससे ऐसा लग रहा है कि खुदकुशी से पहले उसने किसी को वीडियो कॉल किया था।

वहीं, नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि बहादुरपुर में चाऊमीन बेचने वाले एक नेपाली युवक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।