Bihar

PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को बिहार आयेंगे, कई योजनाओं की देंगे सौगात.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को बिहार आयेंगे, कई योजनाओं की देंगे सौगात.

 

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले दो बार बिहार आ चुके हैं। पीएम दो दिनों तक बिहार में रहेंगे। यह जानकारी बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। 29 मई को पीएम पटना एयरपोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। वे रात्रि विश्राम पटना में करेंगे। इसके बाद 30 मई को बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

पीएम सौगात देने आ रहे हैं – डिप्टी सीएम :

इस बीच, पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। तीन दिन पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था। दोनों नेताओं ने घोसियान और गोडारी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और विधि-व्यवस्था संधारण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौजूद अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी 30 मई को बिहार में कई योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे पटना सासाराम फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे औरंगाबाद के नवीनगर में 600 मेगावाट की बिजली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे और कुल मिलाकर पीएम मोदी बिहार में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।

इस साल दो बार बिहार आ चुके हैं पीएम :

राजनीतिक पंडितों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम होगा। इससे पहले पीएम मोदी दो बार बिहार आ चुके हैं। 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने आए थे। इसके बाद 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके पर उन्होंने 13,480 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।