Samastipur News : समस्तीपुर शहर के गणेश चौक पर कपड़ा कारोबारी से हुए लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि 3 जुलाई को शहर के गणेश चौक के पास 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी सफीउल्लाह से हथियार के बल पर कपड़ा से भरा हुआ एक ट्रॉली बैग लूट लिया था। घटना के बाद कारोबारी के बयान पर नगर थाने में 4 अज्ञात बदमाशों पर लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इस मामले में नगर पुलिस ने शनिवार को लूटे के कपड़े के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती बेदौलिया वार्ड-9 निवासी हरिश्चंद्र राम का बेटा रंजन कुमार है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक बाइक भी मिली है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने अपना अपराध स्वीकार किया है और कई अहम सुराग भी दिए। इसके बाद लूटा गया सामान सुभाष कुमार के घर से बरामद किया गया है। उसने बताया कि गिरोह का सरगना सुभाष कुमार है, जो पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में जेल में है। गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि घटना के दिन ऑटो पर सवार व्यक्तियों को ट्रॉली बैग ले जाते हुए देखा था तो लगा कि ट्रॉली में शराब है। इसलिए ट्रॉली बैग को लूटा।


एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश ने इस घटना में शामिल बदमाशों के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने ने कहा कि फरार बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं जेल में बंद गिरोह के सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।


