Rojgar Mela : आज देशभर के 47 शहरों में 16वें रोजगार मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से ज़्यादा नवचयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त युवाओं को राष्ट्र सेवा का मंत्र भी दिया।

इस अवसर पर समस्तीपुर के ललित कला भवन में रेलवे द्वारा आयोजित रोज़गार मेले में 71 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसमें रेलवे टेक्नीशियन के 55, डाक विभाग के 15 और सीआईएसएफ का एक अभ्यर्थी शामिल है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा एमएलसी डॉ. तरुण कुमार और डीआरएम विनय श्रीवास्तव मौजूद थे।

इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर में 51000 लोगों को केंद्रीय कर्मचारी के तौर पर नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इसी कड़ी में समस्तीपुर में रेलवे के विभिन्न पदों पर कुल 71 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा, ’55 युवाओं को तकनीशियन के पद पर नियुक्त किया गया है। इन्हें मंडल में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इससे कर्मचारियों की कमी भी दूर होगी।’


प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित किया :
इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब ये युवा राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। आज भी आप में से कई साथियों ने भारतीय रेलवे में अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है। कई साथी अब देश की सुरक्षा के प्रहरी भी बनेंगे। डाक विभाग में नियुक्त साथी सरकारी सुविधाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाएँगे। कुछ साथी ‘सबके लिए मदद’ मिशन के सिपाही होंगे। कई युवा वित्तीय समावेशन के इंजन को और तेज़ करेंगे और कई साथी भारत के औद्योगिक विकास को नई गति देंगे।
युवाओं को बधाई और शुभकामनाएँ :

उन्होंने कहा कि जीवन के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर इतनी बड़ी सफलता के लिए मैं आप सभी युवाओं को बधाई देता हूँ। आपके इस नए सफ़र के लिए शुभकामनाएँ।

