CM Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 जुलाई को समस्तीपुर आयेंगे। इस दौरान वे ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क का उद्घाटन और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मार्ग के चालू हो जाने से समस्तीपुर से पटना की ओर जानेवाले यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नरघोघी मेडिकल कॉलेज को एसएच-88 से जोड़नेवाली महत्वपूर्ण संपर्क पथ का शिलान्यास भी करेंगे।


इसके अलावे, जल संसाधन विभाग द्वारा बलान और जमुआरी नदी के उड़ाही कार्य की भी शुरुआत मुख्यमंत्री के हाथों की जाएगी। इस कार्य से बाढ़ नियंत्रण व जल निकासी की व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलेगी। वहीं दोनों नदियों की उड़ाही के साथ बलान नदी में दो चेक डैम का भी प्रावधान है। ताकि नदी में हर साल बरसात के मौसम में आये पानी का पूरे साल रोका जा सके। इसका लाभ दोनों नदियों के आसपास रहने वाले इलाके के लोगों को मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संबंधित इलाकों में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर तैयारियों को ले तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसको लेकर डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ने चकलालशाही पचभिंडा के समीप पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए विधि व्यवस्था की जानकारी लिया। इस दौरान डीएम ने बताया कि सीएम के संभावित दौरे के मद़देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।




