Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में आवारा कुत्तों का आतंक ! हसनपुर में कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में आवारा कुत्तों का आतंक ! हसनपुर में कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जब किसी मोहल्ले या गली में किसी न किसी को कुत्ते नहीं काटते हैं। ताजा मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव की है, जहां आवारा कुत्तों ने एक 13 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। इस दौरान कुत्तों ने बच्चे के चेहरे का पूरा मांस नोच लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान बड़गांव निवासी संतोष पासवान के बेटे सत्यम कुमार(13) के तौर पर हुई है। 

 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में सत्यम अपने मोहल्ले के ‎कुछ लोगों के साथ डीहवार बाबा स्थान ‎पूजा करने (मिट्टी का घोड़ा चढ़ाने) गया ‎था। इसी दौरान में रास्ते में आवारा कुत्तों काे झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जबतक ‎लोग जुटते और कुत्ते को भगाते, कुत्तों ने‎ उसके पूरे चेहरे और गर्दन को काट-काटकर ‎‎क्षत-विक्षत कर दिया‌। परिजनों ‎ने ‎उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना ‎चाहा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना के संबंध में सत्यम के दादा राम प्रकाश पासवान ने बताया कि शुक्रवार को वो पूजा करने के लिए डिहवार स्थान गया था। गांव के कई लोग जा रहे थे, उसी के पीछे-पीछे वह भी चला गया। रास्ते में अकेला देखकर पागल कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने ने बताया कि गांव में यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो बच्चे की मौत कुत्तों के काटने से हो चुकी है। गांव के लोग लगातार यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सूचना देने पर भी जल्द नहीं पहुंचते हैं।

 

 

आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम :

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने रात 8 बजे से 12 बजे तक करीब 5 घंटे तक गांव के बाहर के मुख्य सड़क को जाम रखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत और समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रोना-धोना देख हर किसी की आंखें नम हैं। इस गांव में अब तक कुत्तों के काटने से 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। फिर भी प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।