Samastipur News : समस्तीपुर के उजियारपुर में ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वावधान में जिला पार्षद अरुण कुमार के आवास पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने स्वेछा से उत्साहपूर्वक अपना रक्तदान किया। इस दौरान 19 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। इस मौके पर समस्तीपुर रेड क्रॉस के मेडिकल टीम के नवीन कुमार, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

इस दौरान ग्रामीण रक्तदान संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। ग्रामीण रक्तदान संघ के सचिव राजकुमार ने बताया कि मेडिकल साइंस के मुताबिक नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है।

वहीं युवा समाजसेवी बबलू कुमार ने कहा कि इस शिविर का आयोजन गांव के लोगों को रक्तदान के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान न केवल जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा करता है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की जरुरत की पूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इससे जरुरतमंद लोगों की मदद हो सकेगी।


इस अवसर पर ग्रामीण रक्तदान संघ के सदस्य अंशु कुमार, सौरभ कुमार, विपिन कुमार, शुभम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


