Samastipur

Samastipur News : मोहर्रम जुलूस से घर जा रहे युवक पर हमला ! बगीचे में घेरकर की पिटाई, बचाने गयी पत्नी और मां को भी मारा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : मोहर्रम जुलूस से घर जा रहे युवक पर हमला ! बगीचे में घेरकर की पिटाई, बचाने गयी पत्नी और मां को भी मारा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में मोहर्रम के ताजिया जुलूस से घर लौट रहे एक युवक को गांव के बाहर बगीचे में कुछ लोगों ने घेरकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने गयी मां और पत्नी के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। इसके बाद स्थानीय लोंगो ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के गंगा पारण गांव में रविवार देर रात की है। घायलों की पहचान गंगा पारण गांव के मोहम्मद इरफान, उसकी पत्नी रश्मि खातून और मां रुबीना खातून के रूप में हुई है।

इस संबंध में सदर अस्पताल में घायल इरफान ने बताया कि वह गांव के ही मोहम्मद आदिल के साथ जुलूस में शामिल होने के लिए गया था। जहां से लौटते वक्त मो. आदिल ने उसे अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया और गांव के बाहर बगीचे के पास ले गया।

वहां मो. आदिल के साथी पहले से मौजूद थे। इसके बाद उसने अचानक परिवार के सदस्यों पर अभद्र टिप्पणी कर गाली – गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हल्ला होने पर बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी और मां बगीचे में पहुंची। इस दौरान उनलोंगो ने उनके साथ भी मार पीट। इस घटना तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद वे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस मामले में चकमहेसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि गंगा पारण गांव में ताजिया जुलूस के बाद मारपीट की घटना हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी घायलों ने अपना बयान नहीं दिया है। पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है। इसमें जो भी आरोपी शामिल होंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।